Kyon (From "Barfi!")

क्यूँ ना हम-तुम चलें
टेढ़े-मेढ़े से रस्तों पे नंगे पाँव रे
चल, भटक ले ना, बावरे

क्यूँ ना हम-तुम फिरें
जाके अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल, भटक ले ना, बावरे

इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए, छुपे हुए
हैं क्या ख़याल, बावरे?

क्यूँ ना हम-तुम चलें
ज़िंदगी के नशे में ही धुत सरफ़िरे
चल, भटक ले ना, बावरे

क्यूँ ना हम-तुम तलाशें
बग़ीचों में फ़ुरसत भरी छाँव में
चल, भटक ले ना, बावरे

इन गुनगुनाती फ़िज़ाओं में
इन सरसराती हवाओं में
टुकुर-टुकुर यूँ देखे क्या?
क्या तेरा हाल, बावरे?

ना लफ़्ज़ ख़र्च करना तुम
ना लफ़्ज़ ख़र्च हम करेंगे
नज़र के कंकड़ों से
ख़ामोशियों की खिड़कियाँ यूँ तोड़ेंगे
मिला के मस्त बात फिर करेंगे

ना हर्फ़ ख़र्च करना तुम
ना हर्फ़ ख़र्च हम करेंगे
नज़र की सियाही से लिखेंगे
तुझे हज़ार चिट्ठियाँ, ख़ामोश झिड़कियाँ
तेरे पते पे भेज देंगे

सुन, खनखनाती है ज़िंदगी
ले, हमें बुलाती है ज़िंदगी
जो करना है, वो आज कर
ना इस को टाल, बावरे

क्यूँ ना हम-तुम चलें
टेढ़े-मेढ़े से रस्तों पे नंगे पाँव रे
चल, भटक ले ना, बावरे

क्यूँ ना हम-तुम फिरें
जाके अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल, भटक ले ना, बावरे

इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए, छुपे हुए
हैं क्या ख़याल, बावरे?



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Neelesh Misra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link