Jeevan Ki Bagia Mehkegi

जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, mmm, hmm, hmm
जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी
ख़ुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया
वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा
मिल-जुल के माँगा, वो तेरा-मेरा होगा
जब-जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा
वो मेरा होगा (वो सपना) तेरा होगा
मिल-जुल के माँगा (वो तेरा-मेरा होगा)
जब-जब वो मुस्कुराएगा (अपन सवेरा होगा)

थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा
आएगा फिर से बचपन हमारा

जीवन की बगिया महकेगी (hmm), लहकेगी (hmm), चहकेगी
ख़ुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया
हम और बँधेंगे, हम-तुम कुछ और बँधेंगे
होगा कोई बीच, तो हम-तुम और बँधेंगे
बाँधेगा धागा कच्चा, हम-तुम तब और बँधेंगे
कुछ और बँधेंगे (हम-तुम कुछ) और बँधेंगे
होगा कोई बीच (तो हम-तुम और बँधेंगे)
बाँधेगा धागा कच्चा (हम-तुम तब और बँधेंगे)

थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा
आएगा फिर से बचपन हमारा

जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी
ख़ुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया
मेरा राज दुलारा, वो जीवन प्रान हमारा
फूलेगा एक फूल, खिलेगा प्यार हमारा
दिन का वो सूरज होगा, रातों का चाँद-सितारा
मेरा राज दुलारा, (वो जीवन) प्राण हमारा
फूलेगा एक फूल, (खिलेगा प्यार हमारा)
दिन का वो सूरज होगा, (रातों का चाँद-सितारा)

थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा
आएगा फिर से बचपन हमारा

जीवन की बगिया महकेगी, (लहकेगी), चहकेगी
ख़ुशियों की कलियाँ झूमेंगी, (झूलेंगी), फूलेंगी
जीवन की बगिया



Credits
Writer(s): Neeraj, Sachin Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link