Dhoke Mein - Male Version

पर्दे के पीछे है पर्दा, चेहरे के ऊपर चेहरा
उठती-झुकती हर नज़र पे है निगाहों का पहरा
कोई भी ना जान पाए, कौन अपना-बेगाना
यार, रहना तुम सँभल के, ये समाँ है अनजाना

धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना

आज अँधेरों ने भी पहना है पोशाक उजाला
आज अँधेरों ने भी पहना है पोशाक उजाला
ऐसा लगता है, महफ़िल में कुछ है होने वाला

माना, मैंने माना, बुरा है ज़माना
मुश्किल है बच पाना

धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना

ज़िंदगी का क्या भरोसा
आज है, कल नहीं

चारों तरफ़ है छलका नशा, बिखरी है शोख़ जवानी
चारों तरफ़ है छलका नशा, बिखरी है शोख़ जवानी
होश में ना कोई भी यहाँ, सब की मदहोश कहानी

दिल लेने का, दिल देने का
ढूँढो कोई बहाना

धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना

पर्दे के पीछे है पर्दा, चेहरे के ऊपर चेहरा
उठती-झुकती हर नज़र पे है निगाहों का पहरा
कोई भी ना जान पाए, कौन अपना-बेगाना
यार, रहना तुम सँभल के, ये समाँ है अनजाना

धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना
धोके में ना आना, धोके में ना आना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan, Nadeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link