Naseeb Men Jiske Jo Likha Tha (From "Do Badan")

नसीब में जिसके जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
नसीब में जिसके जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आई
किसी के हिस्से में जाम आया
नसीब में जिसके जो लिखा था

मैं एक फ़साना हूँ बेकसी का
ये हाल है मेरी ज़िंदगी का
मैं एक फ़साना हूँ बेकसी का
ये हाल है मेरी ज़िंदगी का
ये हाल है मेरी ज़िंदगी का

ना हुस्न ही मुझको रास आया
ना इश्क़ ही मेरे काम आया
नसीब में जिसके जो लिखा था

बदल गईं तेरी मंज़िलें भी
बिछड़ गया मैं भी कारवाँ से
बदल गईं तेरी मंज़िलें भी
बिछड़ गया मैं भी कारवाँ से
बिछड़ गया मैं भी कारवाँ से

तेरी मोहब्बत के रास्ते में
ना जाने ये क्या मक़ाम आया
नसीब में जिसके जो लिखा था

तुझे भुलाने की कोशिशें भी
तमाम नाकाम हो गई हैं
तुझे भुलाने की कोशिशें भी
तमाम नाकाम हो गई हैं
तमाम नाकाम हो गई हैं

किसी ने ज़िक्र-ए-वफ़ा किया जब
ज़ुबाँ पे तेरा ही नाम आया
नसीब में जिसके जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आई
किसी के हिस्से में जाम आया
नसीब में जिसके जो लिखा था



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link