Satrah Baras Ki Chhokariyan

१७ बरस की... हो
१७ बरस की रे छोकरियाँ पे बुड्ढे का दिल आ गया
१७ बरस की रे छोकरियाँ पे बुड्ढे का दिल आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया
रामा ओ रामा तेरी दुहाई बूरा जमाना आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया

पनिया भरन बो पनघट पे जब घूँधट मैंने खोला
"पनिहारन मैं भी हूँ प्यासा" बुड्ढा हँस कर बोला
पनिया भरन बो पनघट पे जब घूँधट मैंने खोला
"पनिहारन मैं भी हूँ प्यासा" बुड्ढा हँस कर बोला

पानी के दो घूँट ही पी के हो मत्ती में आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया
रामा ओ रामा तेरी दुहाई बूरा जमाना आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया

प्रेम डगर पे देख के तुझको हो गया मैं दीवाना
साथ मुझे ले चल मुझको भी प्रेम नगर है जाना

प्रेम डगर पे देख के तुझको हो गया मैं दीवाना
साथ मुझे ले चल मुझको भी प्रेम नगर है जाना

चार कदम जो चला तो फूली सांस, पसीना आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया
रामा ओ रामा तेरी दुहाई बूरा जमाना आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया

६० बरस में बुड्ढे पर यूँ टूट के आयी जवानी
किसी जवान से मुझे भिड़ा के देख ले मेरी रानी
६० बरस में बुड्ढे पर यूँ टूट के आयी जवानी
अरे! किसी जवान से मुझे भिड़ा के देख ले मेरी रानी

बेच के घर अपना सोने का हार मुझे पहना गया
हाँ, बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया
१७ बरस की रे छोकरियाँ पे बुड्ढे का दिल आ गया
बुड्ढा सठिया गया, बुड्ढा सठिया गया



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link