Tu Chanda Main Chandni (From "Reshma Aur Shera")

तू चंदा, मैं चाँदनी, चाँदनी, चाँदनी
तू चंदा, मैं चाँदनी, तू तरुवर, मैं शाख रे
तू बादल, मैं बिजुरी
तू बादल, मैं बिजुरी, तू पंछी, मैं पात रे
तू बादल, मैं बिजुरी, तू पंछी, मैं पात रे
तू चंदा, मैं चाँदनी

ना सरवर, ना बावड़ी, ना कोई ठंडी छाँव
ना कोयल, ना पपीहरा ऐसा मेरा गाँव रे

कहाँ बुझे तन की तपन?
कहाँ बुझे तन की तपन? ओ सैया सिरमोर
चंद्रकिरण तो छोड़ कर
चंद्रकिरण तो छोड़ कर जाए कहाँ चकोर?

जाग उठी हैं, सांवरे
जाग उठी हैं सांवरे, मेरी कुंवारी प्यास रे
अंगारे भी लगने लगे, पिया, अंगारे भी लगने लगे
आज मुझे मधुमास रे
मधुमास रे, आज मुझे मधुमास रे

तुझे आँचल में रखूँगी, ओ सांवरे
तुझे आँचल में रखूँगी, ओ सांवरे
काली अलकों से बाँधूगी ये पाँव रे
काली अलकों से बाँधूगी ये पाँव रे

गल बैय्या वो डालूँ के छूटे नही
गल बैय्या वो डालूँ के छूटे नही
मेरा सपना सजन अब टूटे नही

मेहंदी रची हथेलिया
मेहंदी रची हथेलिया, मेरे काजलवारे नैन रे
पल-पल तुझे पुकारते, पिया, पल-पल तुझे पुकारते
हो-हो कर बेचैन रे
बेचैन रे, हो-हो कर बेचैन रे

ओ, मेरे सावन सजन, ओ मेरे सिंदूर
साजन संग सजनी बनी, मौसम संग मयूर
चार पहर की चाँदनी
चार पहर की चाँदनी मेरे संग बिता
अपने हाथों से पिया मोहे लाल चुनर ओढ़ा

केसरिया धरती लगे
केसरिया धरती लगे, अंबर लालम-लाल रे
अंग लगाकर सायबा, अंग लगा कर सायबा
कर दे मुझे निहाल रे
निहाल रे, कर दे मुझे निहाल रे

तू चंदा, मैं चाँदनी, तू तरुवर, मैं शाख रे
तू बादल, मैं बिजुरी
तू बादल, मैं बिजुरी, तू पंछी, मैं पात रे



Credits
Writer(s): Jaidev, Balkavi Bairagi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link