Yaaron Aisa Hai

हम कभी हम ना हारेंगे (कभी ना हारेंगे)
हम सभी ग़म को मारेंगे

आँखों में सपने हैं, सपनों में आशाएँ हैं
आशाएँ कहती है, "काँटों में गुल आए हैं"
खिल के वो मुस्काए है

यारों ऐसा है (ऐसा है) अपना याराना
साथ में जीना है, साथ है मर जाना
हर मुश्किल से है (मुश्किल से है) हमको टकराना (टकराना)
जो सोचा है वो हमको है पाना

ओ, आए अँधेरों की दुनिया से हम उजालों में
हमने बनाई अपनी जन्नत अपने ख़्यालों से
हो, चाँद-तारों को किसी दिन हम यहाँ ले आएँगे
हो, धुँधली-धुँधली राह में नूर बन जाएँगे

यारों ऐसा है (ऐसा है) अपना याराना (याराना)
साथ में जीना है, साथ है मर जाना (मर जाना)

हाँ, हम तो ऐसे परिंदे जो ना रोके अपनी उड़ानों को
हम तो ऐसे छुपा देंगे धरती पे आसमानों को
अब तो आगे ही बढ़े ना हर कदम अपना
हो, दूर कितनी भी हो मंज़िल अब ना है थकना

आँखों में सपने हैं, सपनों में आशाएँ हैं
आशाएँ कहती है, "काँटों में गुल आए हैं"
खिल के वो मुस्काए है

यारों ऐसा है (ऐसा है) अपना याराना
साथ में जीना है, साथ है मर जाना
हर मुश्किल से है (मुश्किल से है) हमको टकराना (टकराना)
जो सोचा है वो हमको है पाना

यारों ऐसा है अपना याराना
साथ में जीना है, साथ है मर जाना
हर मुश्किल से है हमको टकराना
जो सोचा है वो हमको है पाना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, C.s. Babu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link