Neend Churayee Meri

नींद चुराई मेरी किसने, ओ, सनम? तूने
हो, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने
हो, दिल में मेरे रहने वाली कौन है? तू है, तू है

हो, नींद चुराई मेरी किसने, ओ, सनम? तूने
हाँ, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने
हो, दिल में मेरे रहने वाला कौन है? तू है, तू है
हो, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने
हाँ, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने, तूने, हो

क्या मतलब है? क्यूँ तू आगे-पीछे है?
दिल बेचारा इन पैरों के नीचे है
हो, दिल का भरोसा क्या है, दिल तो क़ाफ़िर है
जान मेरी ले, जान भी मेरी हाज़िर है
हो, तेरी क़िस्मत, तेरी चाहत कौन है? (तू है, तू है)

हो, नींद चुराई मेरी किसने, ओ, सनम? तूने
हो, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने
हो, दिल में मेरे रहने वाला कौन है? तू है, हाँ, तू है
हो, नींद चुराई मेरी किसने, ओ, सनम? तूने
हाँ, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने, तूने, हाँ

क्या है भरोसा तेरे जैसे पागल का?
घुँघरू बना के रख ले अपनी पायल का
हो, प्यार है तो कहता है क्यूँ डर-डर के?
एक नहीं, मैं १०० बार दिखा दूँ मर-मर के
हो, सच-सच कहना, दिल में तेरे कौन है? (तू है, तू है, हाँ)

नींद चुराई मेरी किसने, ओ, सनम? तूने
हाँ, चैन चुराया मेरा किसने, ओ, सनम? तूने
Hey, दिल में मेरे रहने वाली कौन है? तू है, तू है, हो
नींद चुराई मेरी किसने, ओ, सनम? (तूने)
हाँ, चैन चुराया तेरा किसने, ओ, सनम? (तूने, तूने, हो)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link