Gir Gaya Jhumka Girne Do

गिर गया झुमका गिरने दो
खो गयी मुंदरी खोने दो
उड़ गयी चुनरी उड़ने दो
काहे का डर है बाली उम्र है
छोडो बहाना न न
गिर गया झुमका गिरने दो
खो गयी मुंदरी खोने दो
उड़ गयी चुनरी उड़ने दो
काहे का डर है बाली उम्र है
अरे छोडो बहाना न न
गिर गया झुमका

आजा न न
आजा आजा आजा न न
हाँ हाँ न न न न

पूछेंगे यह सब मुझे
आई कहाँ से तू हसीना
रंग भरे होंठो का
रंग भला किसने छीना
केहना चमन के फूलो ने
मेरा रूप चुराके रख लिया ...ऊई क्या हुवा

चुभ गया कांटा चुभने दो
खुल गया गजरा खुलने दो
मिट गया कजरा मिटने दो
काहे का डर है बाली उम्र है
अरे छोडो बहाना ऊँहुँ

गिर गया झुमका

शरबती आँखों से दो घूंठ पिने दो मुझको
रेशमी जुल्फों के साये में जीने दो मुझको
में मान जाती लेकिन धड़कते दिल ने मना कर दिया
हाय हाय क्या हुवा
हो गई मुश्किल होने दो
खिल गयी कलियाँ खिलने दो
आ गए भँवरे आने दो
काहे का डर है बाली उम्र है
अरे छोडो बहाना न न
गिर गया झुमका

आहिस्ता आहिस्ता
छेड़ो दिलों की कहानी
क्या करू माने न मेरी जवानी दीवानी
ऐसे दीवाने तुम नहीं थे
यह तुमको क्या हो गया ...गया क्या हुवा
चल गया जादू चलने दो अरे
अरे सुधबुध खोई खोने दो
आ गया कोई आने दो
काहे का डर है बाली उम्र है



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link