Andekhi Anjaani

ऐ हे हे हे हे ऐ हे हे हे आ हा हा हा
आ हा हा ला ला ला ला ला ला

अनदेखी, अनजानी सी
पगली सी, दीवानी सी
जाने वो कैसी होगी रे?
अनदेखी अनजानी सी
पगली सी, दीवानी सी
जाने वो कैसी होगी रे?
हो चोरी से चुपके-चुपके
बैठी है दिल में छुपके
जाने वो कैसी होगी रे?

अनदेखा, अनजाना सा
पगला सा, दीवाना सा
जाने वो कैसा होगा रे?
अनदेखा, अनजाना सा
पगला सा, दीवाना सा
जाने वो कैसा होगा रे?
हो चोरी से चुपके-चुपके
बैठा है दिल में छुपके
जाने वो कैसा होगा रे?
हे अनदेखी, अनजानी सी
पगली सी, दीवानी सी
जाने वो कैसी होगी रे?

मेरे ख्यालों में ना जाने कितनी
तस्वीरें बनने लगीं?
हे-हे-हे बस आसमानों पर दो दिलों की
तकदीरें बनने लगीं
ओ बिन देखे है ऐसी बेचैनी तोहफा
ओय ਰੱਬ देखा तो जाने क्या होगा?

सपनों में आने वाली
नींदें चुराने वाली
जाने वो कैसी होगी रे?
ओ पलकों के ऊपर नीचे
दिल के धड़कन के पीछे
जाने वो कैसी होगी रे?
अनदेखी, अनजानी सी
पगली सी, दीवानी सी
जाने वो कैसी होगी रे?

ना जाने क्या होगा, क्या ना होगा?
पहली मुलाकात में
हे-हे-हे कैसे छुपाऊँगी चाँद को मैं
उस चाँदनी रात में?

बस अब तो मैं उसका घूँघट खोलूँगा
चुपके से देखूँगा, कुछ ना बोलूँगा
ओय-होय-होय ये बेचैनी
ओय-होय-होय ये बेताबी
जाने वो कैसा होगा रे?

हो जिस को देखा ना बरसों
देखूँगा मैं कल-परसों
जाने वो कैसी होगी रे?
अनदेखा, अनजाना सा
पगला सा, दीवाना सा
जाने वो कैसा होगा रे?
हे अनदेखी, अनजानी सी
पगली सी, दीवानी सी
जाने वो कैसी होगी रे?
हो जाने वो कैसा होगा रे?

जाने वो कैसा होगा रे?
जाने वो कैसा होगा रे?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link