Haal Dukh Dega to

हाल दुःख देगा तो माजी पे नज़र जायेगी
ज़िंदगी हादसा बन, बनके गुझर जायेगी
हाल दुःख देगा तो माजी पे नज़र जायेगी
हाल दुःख देगा तो

तुम किसी राह से आवाज़ न देना मुझको
तुम किसी राह से आवाज़ न देना मुझको
ज़िंदगी इतने सहारे पे ठहर जायेंगी
ज़िंदगी इतने सहारे पे ठहर जायेंगी

हाल दुःख देगा तो माजी पे नज़र जायेगी
ज़िंदगी हादसा बन, बनके गुझर जायेगी
हाल दुःख देगा तो

तेरे चेहरे की उदासी पे हैं दुनिया की नज़र
तेरे चेहरे की उदासी पे हैं दुनिया की नज़र
मेरे हालात पे अब किसी की नज़र जायेगी
मेरे हालात पे अब किसी की नज़र जायेगी

हाल दुःख देगा तो माजी पे नज़र जायेगी
ज़िंदगी हादसा बन, बनके गुझर जायेगी
हाल दुःख देगा तो

तुम जो ये मशवरे करके वफ़ा देते हो
तुम जो ये मशवरे करके वफ़ा देते हो
उम्र इक रात नहीं हैं जो गुजर जायेगी
उम्र इक रात नहीं हैं जो गुजर जायेगी

हाल दुःख देगा तो माजी पे नज़र जायेगी
ज़िंदगी हादसा बन, बनके गुझर जायेगी
हाल दुःख देगा तो

किसी उम्मीद पे कब से चला जाता हूँ वासिम
किसी उम्मीद पे कब से चला जाता हूँ वासिम
उसके जानिब की कोई राह गुजर जायेगी
उसके जानिब की कोई राह गुजर जायेगी

हाल दुःख देगा तो माजी पे नज़र जायेगी
ज़िंदगी हादसा बन, बनके गुझर जायेगी
हाल दुःख देगा



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Waseem Barelvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link