Justjoo

Come to me

ले-ले दिल, ले-ले जाँ, आ भी जाओ, जान-ए-जाँ
जल रही आग में तेरे बिन यहाँ (जुस्तुजू)
दो बदन मिलने दे, गुल नए तू खिलने दे
बिन छुए, ओ, सजन, मिटे ना जनम (जुस्तुजू)

होंठों को होंठों से छूने दे, ढल गए तारे
बाँहों में आने दे, खो जाने दे
ये मिलन होने दे, फिर कहाँ ये मिलन होगा?
मौसम भी आज तो लगे है जवाँ (जुस्तुजू)

मेरी तू, तेरी मैं, हम दोनों हैं एक जाँ
फिर भी क्यूँ साँसों की मुझे ना अगन? (जुस्तुजू)

जानूँ ना, मेरी जाँ, कैसी है ये आरज़ू?
हर जनम, ओ, सनम, तेरी जुस्तुजू (जुस्तुजू)

बाँहों की गर्मी से सीने में जल उठे शोले
आँखों में मस्ती सी छा जाने दे
जान-ए-जाँ, आज तो जाग उठा प्यार का अरमाँ
तूफ़ाँ ये रोके से रुके है कहाँ? (जुस्तुजू)

(जुस्तुजू)

(जुस्तुजू)

बाँहों की गर्मी से सीने में जल उठे शोले
आँखों में मस्ती सी छा जाने दे
जान-ए-जाँ, आज तो जाग उठा प्यार का अरमाँ
तूफ़ाँ ये रोके से रुके है कहाँ? (जुस्तुजू)

मेरी तू, तेरी मैं, हम दोनों हैं एक जाँ
फिर भी क्यूँ साँसों की मुझे ना अगन? (जुस्तुजू)

जानूँ ना, मेरी जाँ, कैसी है ये आरज़ू?
हर जनम, ओ, सनम, तेरी जुस्तुजू (जुस्तुजू)



Credits
Writer(s): Leslie Lewis, Raajesh Johri, Alisha Chinai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link