Govinda Aala Re (From "Rangrezz")

हो, कोई कहे चितचोर
हाँ, कोई कहे मस्तिख़ोर
कोई कहे चितचोर
कोई कहे मस्तिख़ोर

गोपियों का गोपाल नंदलाला
हो, ख़बर-ख़बर चारों ओर
इधर-उधर मचा शोर
ले के ग्वालों का gang मतवाला रे

कन्हैया (hey, hey, hey)
कन्हैया (hey)

नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला
नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला

हो, कोई कहे चितचोर
कोई कहे मस्तिख़ोर
गोपियों का गोपाल नंदलाला
हो, ख़बर-ख़बर चारों ओर
इधर-उधर मचा शोर
ले के ग्वालों का gang मतवाला रे

नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला
नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला

(Hey, बजा, hey, बजा, hey, बजा, hey, बजा)
(बजा, बजा, बजा, बजा)
(Hey, बजा, hey)
(बजा, बजा, बजा, बजा, बजा, बजा, बजा)
(ज़रा कस के बजा रे ढोल-बाजा)
(Hey, बजा, बजा, बजा, बजा, बजा, बजा, बजा)
(ज़रा कस के बजा रे ढोल-बाजा)

खड़े हैं सीना तान, चला नैनों के बाण
झेल जाएँगे हम, उफ़ करेंगे ना जान, होय
(होय, होय, होय)

हो, अपनी टोली नीचे, तेरा ऊपर मकान
गगरी फोड़ेंगे हम कहा मान, कहा मान
(होय, होय, होय, होय)

कहीं banjo, guitar
हो, कहीं ढोलक, मृदंग
कहीं banjo, guitar
कहीं ढोलक, मृदंग

कहीं छायी तरंग, कहीं छायी उमंग
हुए सारे मलंग, चले करने हुड़दंग
कर ले कुछ भी तू गड़बड़-घोटाला रे

नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला
नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला

हाँ, यारों के यार चले हो के तैयार
बाज़ी कैसी भी हो कभी माने ना हार
हौसलों का ख़ुमार, है तूफ़ानों की धार

एक-दूजे पे हम कर दें जाँ भी निसार
हो, एक-दूजे पे हम कर दें जाँ भी निसार
अपना अंदाज़ सबसे निराला रे
(कन्हैया, होय, होय, होय)
(कन्हैया, होय, होय)

नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला
नंद का लाला रे, आला
तुझे छोड़ेगा ना बृजबाला



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Sajid Khan, Wajid Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link