Tera Rastaa Chhodoon Na

मेहरबानी नहीं, तुम्हारा प्यार माँगा है
तुम्हें मंज़ूर है तभी तो, यार, माँगा है

ग़ैरों के डर से तेरे शहर से
है क़सम, रिश्ता तोड़ूँ ना

तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना

'गर ये है नहीं तो फिर जाने प्यार क्या है
मेरी जीत है तू, किसे परवाह, हार क्या है

तेरा रस्ता छोड़ूँ ना
छोड़ूँ ना, मैं तेरा रस्ता छोड़ूँ ना

ज़िंदा हूँ, लेकिन वो बात नहीं है
हाथों में तेरा जो हाथ नहीं है

इश्क़ का है नाम बड़ा
मैंने है किया काम बड़ा
करके मगर आधा छोड़ूँ ना
तेरे रुख़ से ये चेहरा मोड़ूँ ना

तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना

Mmm, चाहत है मेरी, क़ुसूर नहीं है
दिल जज़्बाती है, मजबूर नहीं है

सर ये भले फूट गया
जिस्म मेरा टूट गया
ख़ुद से किया वादा तोड़ूँ ना
बाँधूँ सेहरा, कफ़न ओढ़ूँ ना

तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ूँ ना

तेरा रस्ता छोड़ूँ ना
छोड़ूँ ना, मैं तेरा रस्ता छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता छोड़ूँ ना
हाँ, तेरा रस्ता छोड़ूँ ना

ओ, तेरा रस्ता छोड़ूँ ना
तेरा रस्ता छोड़ूँ ना
छोड़ूँ ना, मैं तेरा रस्ता छोड़ूँ ना



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link