Mujhe Ishq Se

मुझे इश्क़ से रहना था दूर
ग़म इसके बड़े जो हैं मशहूर
पर ये दिल है कि बिल्कुल माना नहीं
मुझे खींच कर, देखो, ले आया वहीं

जहाँ इश्क़ है, बस इश्क़ है
हाँ, इश्क़ है, बस इश्क़ है

ਯਾਰੀਆਂ ਵੇ
ਯਾਰੀਆਂ ਵੇ

इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए से वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए से वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह

तू जो मिला तो ज़िंदगी है बदली, मैं पूरी नयी हो गई
है बेअसर दुनिया की बातें बड़ी, अब तेरी सुनूँ मैं सदा
Hmm, मिलने को तूझसे बहाने करूँ, तू मुस्कुराए, वजह मैं बनूँ
रोज़ बिताना साथ में तेरे सारा दिन मेरा

इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए से वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए से वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह

क्या हुआ असर तेरे साथ रहकर, ना जाने, कि होश मुझे ना रहा
लफ़्ज़ मेरे थे ज़ुबाँ पे आ के रुके पर हो ना सके वो बयाँ
धड़कन तेरा ही नाम जो ले, आँखें भी पैग़ाम ये दे
तेरी नज़र का ही ये असर है मुझपे जो हुआ

इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए से वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए से वो बारिश जो भीगा दे पूरी तरह



Credits
Writer(s): Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link