Jaane Jaana

हम बन गए दर्द की दास्ताँ
तुम क्या गए ज़िंदगी से
बाक़ी हैं ख़्वाबों की परछाइयाँ
तुम क्या गए ज़िंदगी से

जान-ए-जानाँ, जान-ए-जानाँ
ऐसे में हम किस को पुकारें?
जान-ए-जानाँ, जान-ए-जानाँ
किस को पुकारें? तुम ही बताओ ज़रा

किस की ख़ता, किस को पता
ये क्या हुआ, सोचो अगर
क्या-क्या कहें, क्या ना कहें
जागे हैं दिल क्यूँ रात-भर?

जान-ए-जानाँ, जान-ए-जानाँ
ऐसे में हम किस को पुकारें?
जान-ए-जानाँ, जान-ए-जानाँ
किस को पुकारें? तुम ही बताओ ज़रा

ठहरा हुआ सा लगे कारवाँ
तुम क्या गए ज़िंदगी से
बिखरा हुआ है ये गहरा धुआँ
तुम क्या गए ज़िंदगी से

हर मोड़ पे दिल तोड़ के
जाते हैं क्यूँ अपने सभी?
ये ज़िंदगी ग़म या ख़ुशी?
होता नहीं एहसास भी

जान-ए-जानाँ, जान-ए-जानाँ
ऐसे में हम किस को पुकारें?
जान-ए-जानाँ, जान-ए-जानाँ
किस को पुकारें? तुम ही बताओ ज़रा

कितना पराया लगे ये जहाँ
तुम क्या गए ज़िंदगी से
हर पल रुलाती हैं तनहाइयाँ
तुम क्या गए ज़िंदगी से



Credits
Writer(s): Johri Raajesh, Rajesh Jhaveri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link