Kabhi Tu Chalia Lagta Hai

कभी तु छलिया लगता है, कभी दीवाना लगता है
कभी अनाड़ी लगता है, कभी आवारा लगता है

कभी तु छलिया लगता है, कभी दीवाना लगता है
कभी अनाड़ी लगता है, कभी आवारा लगता है

तु जो अच्छा समझे ये तुझपे छोड़ा है(अच्छा)
तुझसे ये जीवन भर का मैने नाता जोड़ा हैं
कभी तु Noorie लगती है, कभी तु Julie लगती हैं
कभी तु Chandni लगती है, कभी तु Bobby लगती हैं

कभी तु Noorie लगती है, कभी तु Julie लगती हैं
कभी तु Chandni लगती है, कभी तु Bobby लगती हैं

तु जो अच्छा समझे, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन भर का मैंने नाता जोड़ा है

तेरे मेरे बीच मे दीवार ना हो कोई
मै इन्तकाम लूंगा दुश्मन हो जो कोई

है नया जमाना हथकड़ी लगेंगी
भड़केंगे वो शोले तो दुनिया जलेंगी, दुनिया जलेंगी

कभी तु जुगनू लगता है
कभी तु जंगली लगता हैं
कभी फंटूश लगता है, कभी आज़ाद लगता है

कभी तु जुगनू लगता है
कभी तु जंगली लगता है
कभी फंटूश लगता है, कभी आज़ाद लगता है
तु जो अच्छा समझे, ये तुझपे छोड़ा है (अच्छा)
तुझसे मैने जीवन भर का नाता जोड़ा है

एक दूजे के लिए, कुर्बानी हम देंगे
हम तो पागल प्रेमी, बंधन तोड़ देंगे

नदियाँ के पार है प्यार की मंज़िल
मैने प्यार किया है गाएँगे ये दो दिल
गाएँगे ये दो दिल

कभी तु शबनम लगती है, कभी चिंगारी लगती है
कभी तु नागिन लगती है, कभी तु जोगन लगती है

कभी तु शबनम लगती है, कभी चिंगारी लगती है
कभी तु नागिन लगती है, कभी तु जोगन लगती है

तु जो अच्छा समझे, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन भर का मैने नाता जोड़ा है

आई मिलन की बेला, गाए दिल तराना
दूर गगन की छाव मे बनाए आशियाना

होंगी कल की दास्तां अपना दोस्ताना
हमसे बढ़कर कौन है हमसे हैं जमाना
हमसे हैं जमाना

कभी तू leader लगता है, कभी तू लोफर लगता है
कभी तु हीरो लगता है, कभी तु joker लगता है

कभी तू leader लगता है, कभी तू लोफर लगता है
कभी तु हीरो लगता है, कभी तु joker लगता है
तु जो अच्छा समझे, ये तुझपे छोड़ा है(ओहो)
तुझसे ये जीवन भर का मैने नाता जोड़ा है



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Ravindra Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link