Badlapur Boys

Badlapur Boys जहाँ जाएँगे
Badlapur Boys (Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)

हाँ, हारी बाज़ी जीत के लाएँगे
देखेगी दुनिया (hey!), दुनिया देखेगी (hey!)
हो, अनहोनी को होनी करके दिखाएँगे

Badlapur Boys (Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)

अँगारों की राहों पे हमें क़दम बढ़ाना है (हमें क़दम बढ़ाना है)
शेर भी सामने आए तो पंजा लड़ाना है (पंजा लड़ाना है)
अँगारों की राहों पे हमें क़दम बढ़ाना है (हमें क़दम बढ़ाना है)
शेर भी सामने आए तो पंजा लड़ाना है (पंजा लड़ाना है)

मरना या मारना है, अब ना हमें हारना है
काली रात की चौखट पे सूरज का दीया जलाएँगे (Badlapur Boys)

(Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)
Badlapur Boys (Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)

इस माटी की क़सम हमें, हमें अपना फ़र्ज़ निभाना है
हाँ, Badlapur का नाम हमें दुनिया-भर में चमकाना है
इस माटी की क़सम हमें, हमें अपना फ़र्ज़ निभाना है
हाँ, Badlapur का नाम हमें दुनिया-भर में चमकाना है

अपना हक़ पाना है, ना लौट के वापस जाना है
विजय-पताका एक दिन हम उन खेतों में लहराएँगे

Badlapur Boys (Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)
Badlapur Boys (Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)

हारी बाज़ी जीत के लाएँगे

Badlapur Boys (Badlapur Boys) जहाँ जाएँगे (Badlapur Boys)



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shameer Tandon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link