Na Dil Ko Chain Hai

न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं

तुम सामने हो फिर भी दिल बेकरार हैं
तुम सामने हो फिर भी दिल बेकरार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है

आँखों के कहने पे हम, हां खो गए है सनम
ये रास्ते हैं नए केहने हैं लगे कदम
जब यूँ अचानक लगे, सारा जमाना हसीन
आसार है प्यार के मैंने पढ़ा था कही
हर वक़्त बस तुम्हरा ही इन्तेजार है
हर वक़्त बस तुम्हरा ही इन्तेजार है
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है

दिल पे न क़ाबू कोई, आती नहीं नींद भी
ख्वाबों पे रंग है कई, जगी है उम्मीद भी
साँसों की आहट पे ही, अब मैं संभल ने लागि
एहसास होता हैं ये, मैं तो बादल ने लगी
इन् धडकनों पे कोई नशा है खुमार हैं
इन् धडकनों पे कोई नशा है खुमार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं

तुम सामने हो फिर भी दिल बेकरार हैं
तुम सामने हो फिर भी दिल बेकरार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
हा, हा इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है
न दिल को चैन है, न मुझको क़रार है



Credits
Writer(s): Shyam Surinder, Rani Malik, Deepak Chaudhary, Madan Pal, Zameer Qazmi, Satish
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link