Itna Bhi Na Chaho Mujhe (From "Sanam Teri Kasam")

इतना भी ना चाहो मुझे
इतना भी ना चाहो मुझे
कि मैं इक पल तुमसे दूर रह ना सकूँ

इतना भी ना चाहो मुझे
कि मैं इक पल तुमसे दूर रह ना सकूँ
यूँ ना प्यार से देखो मुझे
के मैं दिल की बातें तुमसे कह ना सकूँ

इतना भी ना चाहो मुझे
कि मैं इक पल तुमसे दूर रह ना सकूँ
यूँ ना प्यार से देखो मुझे
के मैं दिल की बातें तुमसे कह ना सकूँ

इतनी बेचैनी लेके कैसे जिएगा कोई?
इतनी चाहत दामन में कैसे रखेगा कोई?
इतनी बेचैनी लेके कैसे जिएगा कोई?
इतनी चाहत दामन में कैसे रखेगा कोई?
चैन कहीं लेने ना दे मुझको प्यार तेरा

इतना भी ना चाहो मुझे
कि मैं इक पल तुमसे दूर रह ना सकूँ
यूँ ना प्यार से देखो मुझे
के मैं दिल की बातें तुमसे कह ना सकूँ

सोचा ना होगा तुमने इतना प्यार करूँगा
माँग के देखो जान मेरी, जान भी मैं दे दूँगा
सोचा ना होगा तुमने इतना प्यार करूँगा
माँग के देखो जान मेरी, जान भी मैं दे दूँगा
भूलूँगा ना मैं तुमको कभी, अब मेरी जान-ए-वफ़ा

इतना भी ना चाहो मुझे
कि मैं इक पल तुमसे दूर रह ना सकूँ
यूँ ना प्यार से देखो मुझे
के मैं दिल की बातें तुमसे कह ना सकूँ

इतना भी ना चाहो मुझे
के मैं इक पल तुमसे दूर रह ना सकूँ
यूँ ना प्यार से देखो मुझे
के मैं दिल की बातें तुमसे कह ना सकूँ



Credits
Writer(s): Desai Vasant, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link