Chand Ke Paar Chalo - From "Chand Ke Paar Chalo"

भरोसा कर लो तुम, साथ निभाऊँगा
सितारों की दुनिया में तुम को ले जाऊँगा
कर लो मेरा ऐतबार, चलो

चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो
चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो

भरोसा कर लो तुम, साथ निभाऊँगा
सितारों की दुनिया में तुम को ले जाऊँगा
कर लो मेरा ऐतबार, चलो

चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो
चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो

(सुन री सखी, ऐसे क्यूँ है खोई?)
(सुन री सखी, ऐसे क्यूँ है खोई?)
(तुझे जाना है, तुझे जाना है...)

(तुझे जाना है चाँद के पार)
(फिर क्या सोच रही?)
(तुझे जाना है चाँद के पार)
(फिर क्या सोच रही?)

कोई कहेगा "मजनूँ," कोई कहेगा "दीवाना"
हो-हो, कोई कहेगा "मजनूँ," कोई कहेगा "दीवाना"
जब ये सुनेगा हम को चाँद के पार है जाना

ऐसे बना कर बातें, बात को तुम ना टालो
संग मेरे चलने का रस्ता कोई निकालो
मानो मेरी, बस एक बार चलो

चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो
चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो

छोड़ के हम अपनों को सपनों में क्यूँ जाए?
छोड़ के हम अपनों को सपनों में क्यूँ जाए?
उन सपनों का क्या हैं, जो अपने ना हो पाए

बस तुम को चलना है, बात ये सही है
देखो, तुम्हारी मंज़िल रस्ता देख रही है
सब को हैं तुम्हारा इंतज़ार, चलो

चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो
चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो

भरोसा कर लो तुम, साथ निभाऊँगा
सितारों की दुनिया में तुम को ले जाऊँगा
कर लो मेरा ऐतबार, चलो

चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो
चाँद के पार चलो, चाँद के पार चलो



Credits
Writer(s): Vishnu Narayan, Rishi Azad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link