Aaya Mausam Dosti Ka

तुम लड़की हो, मैं लड़का हूँ
तुम आई तो सच कहता हूँ
आया मौसम दोस्ती का
कि आया मौसम दोस्ती का

मैं लड़की हूँ, तुम लड़के हो
यूँ लगता है जब मिलते हो
आया मौसम दोस्ती का
कि आया मौसम दोस्ती का

जाने क्यूँ लगता है, मेरी-तुम्हारी पहले से पहचान है
जाने क्यूँ लगता है, मेरी-तुम्हारी पहले से पहचान है
तुम मान इतना जो दे रहे हो, मुझ पे ये एहसान है

एहसानों की बातें छोड़ो
आओ, हमसे नाता जोड़ो
आया मौसम दोस्ती का (मौसम दोस्ती का)
कि आया मौसम दोस्ती का

मैं का जानूँ, का चीज़ होवें है प्यार
करजवा पे लागे नजर की कटार
मैं का जानूँ, का चीज़ होवें है प्यार
करजवा पे लागे नजर की कटार

अरी, दीवानी, ना कर नादानी (हाय, दैया)
तेरी बातें हैं, hmm, बड़ी तूफ़ानी (अच्छा!)
नहीं ये मौसम दिल्लगी का (अरे-रे-रे-रे-रे)
नहीं ये मौसम ख़ुदकुशी का, हाँ

रिश्ता नहीं है, दोनों को फिर भी बाँधे कोई डोर है
रिश्ता नहीं है, दोनों को फिर भी बाँधे कोई डोर है
इस दोस्ती को क्या नाम दें हम, ये बात कुछ और है

"दीवानापन" कह सकते हो
"दिल की धड़कन" कह सकते हो
आया मौसम दोस्ती का
कि आया मौसम दोस्ती का



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Asad Bhopali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link