Saaki

साकी से मोहब्बत होती है
हर रोज़ शिकायत होती है
पीने को मेरे पीना ना कहो
यूँ भी तो इबादत होती है

(साकी, साकी, साकी)
(साकी, साकी, साकी)
(साकी, साकी, साकी)
(साकी, साकी, साकी)
(साकी, साकी, साकी)
(साकी, साकी, साकी)
(साकी, साकी, साकी)

वो शराबी क्या शराबी जो नशे में ना रहे
वो शराबी क्या शराबी जो नशे में ना रहे
वो शराबी क्या शराबी ऐसे जो तौबा करे
वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो
लुट गया समझो शराबी, पास जिसके हम ना हो

ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

वो शराबी क्या शराबी जो नशे में ना रहे
वो शराबी क्या शराबी ऐसे जो तौबा करे
वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो
लुट गया समझो शराबी, पास जिसके हम ना हो

ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

इश्क़ की गलियों में ना जाना, इश्क़ बड़ा बदनाम है
इश्क़ तो मेरा खुदा है, आशिक़ मेरा नाम है
हो-हो, इश्क़ की गलियों में ना जाना, इश्क़ बड़ा बदनाम है
इश्क़ तो मेरा खुदा है, आशिक़ मेरा नाम है

आशिक़ी के हर क़दम पे रोज़ क़त्ल-ए-आम हैं
आशिक़ी में जाँ लुटाना आशिक़ों के काम हैं

ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

मयक़दे में आने वाले मयक़शी तो सीख ले
हमपे हँसने वाले पहले तू हँसी तो सीख ले
मयक़दे में आने वाले मयक़शी तो सीख ले
हमपे हँसने वाले पहले तू हँसी तो सीख ले

हर ख़ुशी है दूर तुझसे, ग़म तेरे नज़दीक है
तेरे दीवाने की हालत बिन तेरे भी ठीक है

ओ, साकी-साकी...
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साकी-साकी, रे, साकी-साकी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Shekhar Vishal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link