Meri Sansaon Main Basa Hai - Female Version

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही एक नाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही एक नाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

तू मेरे दिन में, रातों में, ख़ामोशी में, बातों में
बादल के हाथों मैं भेजूँ तुझ को ये पयाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही एक नाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

ग़म की है इक बदली छाई, दिल देके मैंने है पाई
वीरानी सी वीरानी, तनहाई सी तनहाई
ग़म की है इक बदली छाई, दिल देके मैंने है पाई
वीरानी सी वीरानी, तनहाई सी तनहाई

आँखें भीगें, दिल जलें, मिलें ये चाहत के सिले
लेकिन तुझ से हैं मुझे ना कोई शिकवे, ना गिले
मर जाऊँ तो भी ना लगाऊँ कोई तुझ पे इल्ज़ाम

तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही एक नाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

तेरे बिन क्यूँ ना ग़मगीं हूँ? बिन तेरे कुछ भी तो नहीं हूँ
तेरे बिन मैं तन्हा जहाँ थी, बिन तेरे फिर आज वहीं हूँ
तेरे बिन क्यूँ ना ग़मगीं हूँ? बिन तेरे कुछ भी तो नहीं हूँ
तेरे बिन मैं तन्हा जहाँ थी, बिन तेरे फिर आज वहीं हूँ

सूने-सूने रास्ते हैं सभी मेरे वास्ते
बोझल-बोझल धड़कनें मेरे ये ग़म के दिन गिनें
अब आँखें ग़म के प्याले हैं, पहले थी ये जाम

तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही एक नाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम
तेरी याद, हमसफ़र, सुब्ह-ओ-शाम

तू मेरे दिन में, रातों में, ख़ामोशी में, बातों में
बादल के हाथों मैं भेजूँ तुझ को ये पयाम



Credits
Writer(s): Nusrat Fateh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link