Sarfaroshi Ki Tamanna (Sad)

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में हैं

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
वक़्त आने पे बता देंगे तुझे, ऐ, आसमाँ
क्या बताएँ हम जुनून-ए-शौक़ किस मंज़िल में हैं

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
सरफ़रोशी की तमन्ना...

डोरियाँ उम्मीद की ना आज हम से छूट जाएँ
मिलके देखा हैं जिन्हें वो सपने भी ना रूठ जाएँ
हौसले, वो हौसले क्या, जो सितम से टूट जाएँ
हौसले, वो हौसले क्या, जो सितम से टूट जाएँ

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में हैं

तेरे सोहने रूप को हम एक नई बहार देंगे
अपने ही लहू से तेरा रंग हम निखार देंगे
देस, मेरे देस, तुझ पे ज़िंदगी भी वार देंगे
देस, मेरे देस, तुझ पे ज़िंदगी भी वार देंगे

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में हैं

ख़ुशबू बनके महका करेंगे हम लहलहाती हर फ़स्लों में
साँस बनके हम गुनगुनाएँगे आने वाली हर नस्लों में
ख़ुशबू बनके महका करेंगे हम लहलहाती हर फ़स्लों में
साँस बनके हम गुनगुनाएँगे आने वाली हर नस्लों में
आने वाली, आने वाली नस्लों में

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
वक़्त आने पे बता देंगे तुझे, ऐ, आसमाँ
क्या बताएँ हम जुनून-ए-शौक़ किस मंज़िल में हैं



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link