Rone Na Dijiyega (From "Jaan Tere Naam")

रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा
रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा

ऐसे तो हाल दिल का
ऐसे तो हाल दिल का
सुनाया ना जाएगा
रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा

ऐसे तो हाल दिल का
ऐसे तो हाल दिल का
सुनाया ना जाएगा
रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा

है प्यार किनता मेरे दिल में
कैसे तुझे मैं बताऊँ

है प्यार किनता मेरे दिल में
कैसे तुझे मैं बताऊँ
दिल चीर कर के अब अपना
कैसे तुझे मैं देखाऊँ

बिन तेरे जी ना सकूँगा
बिन तेरे मर ना सकूँगा
तेरी जुदाई का ग़म भी
रह-रह के तड़पाएगा

ऐसे तो हाल दिल का
ऐसे तो हाल दिल का
सुनाया ना जाएगा
रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा

मिलता है मुश्किल से दुनिया में
मोहब्बत कोई करने वाला

मिलता है मुश्किल से दुनिया में
मोहब्बत कोई करने वाला
हर कोई राहे मोहब्बत में
होता नहीं मरने वाला

सच क्या है जान ले तू
मुझको तो पहचान ले तू
दीवाना दर पे तेरे ही
बस आज मर जाएगा

ऐसे तो हाल दिल का
ऐसे तो हाल दिल का
सुनाया ना जाएगा
रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा

ऐसे तो हाल दिल का
ऐसे तो हाल दिल का
सुनाया ना जाएगा
रोने ना दीजिएगा
तो गाया ना जाएगा



Credits
Writer(s): Shrawan Rathod, Gauhar Kanpuri, Nadeem Akhtar Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link