Deewane

कितनी मोहब्बत किस को
कौन यहाँ करता है
ये कोई भी ना जाने

दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
ना माने, प्यार के बिना दिल ना माने

ये कौन सी मंज़िल है?
ये कौन सा मक़ाम है?
आँखों में कोई चेहरा
होंठों पे कोई नाम है

दुनिया में क्या है? धोखा ही धोखा
मुझ को तो बस है तुझ पे भरोसा
ज़ुल्फ़ों के साएँ, रेशम सी बाँहें
तेरे लिए हैं मेरी वफ़ाएँ

शम्मा है दीवानी
वो ना कभी समझेगी
क्यूँ जलते हैं परवाने

दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
ना माने, प्यार के बिना दिल ना माने

Hah, उसने देखा ही नहीं
अपनी हथेली को कभी
उसमें धुँधली सी कहीं
मेरी भी लक़ीर तो है

आया है मौसम दिल की लगी का
आलम ना पूछो दीवानगी का
ना होश है, ना मुझको ख़बर है
ये सब तेरी चाहत का असर है

सर्द हवा के झोंके
देखो इस रुत में भी
मुझे आएँ हैं जलाने

दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
ना माने, प्यार के बिना दिल ना माने

कितनी मोहब्बत किस को
कौन यहाँ करता है
ये कोई भी ना जाने

दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link