Aaj Hai Sagaai

साठ बरस की उमर है फिर भी लगता जाट सह्जादा
साठ बरस की उमर है फिर भी लगता जाट सह्जादा
की नौबत ढोल बजे, जब नाचे कुड़ी दा दादा
की नौबत ढोल बजे
बल्ले-बल्ले-बल्ले...
होय-होय-होय-होय...

झूम रहे हैं धरती अम्बर, झूम रही दुनिया
झूम रहे हैं धरती अम्बर, झूम रही दुनिया
की नौबत ढोल बजे, जब नचे कुड़ी दी माँ
की नौबत ढोल बजे

घर आँगन में कोने-कोने गूंज उठी सहनाई
घर आँगन में कोने-कोने गूंज उठी सहनाई
की नौबत ढोल बजे, जब नाचे कुड़ी दा भाई
की नौबत ढोल बजे
बल्ले-बल्ले-बल्ले...
होय-होय-होय-होय...

आज है सगाई, सुन लड़की के भाई
आज है सगाई, सुन लड़की के भाई
ज़रा नाच के हमको दिखा

आज है सगाई, सुन लड़की के भाई
ज़रा नाच के हमको दिखा
कुड़ी की तरह ना शर्मा
कुड़ी की तरह ना शर्मा
हाय, तू मेरी गल मान जा हाँ
तू मेरी गल मान जा, ओये

सबको नचाऊ, नच नचके दिखाऊँ
आ मुझको गले से लगा
सबको नचाऊ, नच नचके दिखाऊँ
आ मुझको गले से लगा
मुंडे से ज़रा आँख लड़ा
मुंडे से ज़रा आँख लड़ा
होये, तू मेरी गल मान जा
हाय, तू मेरी गल मान जा, ओ सोणिये

सर पे सजाके सेहरा बारात लेके आऊँ
दुल्हन तुझे बनाके डोली में लेके जाऊँ
ओ शावा, ओ शावा
ओ शावा, ओ शावा

भोली समझ के मुझपे, ना डाल ऐसे दाने
शादी नहीं करूँगी, जा मान जा दीवाने
ओ शावा, ओ शावा
ओ शावा, ओ शावा

सुन अलबेली मेरी तन्हा अकेली
अब कटती नहीं रतियाँ

जा रे हरजाई, चल छोड़ कलाई
सब देखती हैं सखियाँ
तू मेरी गल मान जा
तू मेरी गल मान जा

ओये, तू मेरी गल मान जा
हाय, तू मेरी गल मान जा
ओ मान जा

कहती हैं मेरी सखियाँ, दिल में है चोर तेरे
क्यों हाथ धोके ऐसे, पीछे पढ़ा है मेरे
ओ शावा, ओ शावा
ओ शावा, ओ शावा

सखियों से अपनी कह दो, की बीच में ना आयें
बन जायें मेरी साली, जीजा मुझे बनायें

ओ शावा, ओ शावा
ओ शावा, ओ शावा

मैं ना आऊँ तेरे संग
तेरे अच्छे नहीं ढंग
ना ऐसे बात बढ़ा

मुझे कर ना तू तंग
अब बंद कर जंग
आ बनके दुल्हन घर आ
तू मेरी गल मान जा
तू मेरी गल मान जा

हाँ तू मेरी गल मान जा
हाँ तू मेरी गल मान जा

आज है सगाई, सुन लड़की के भाई
ज़रा नाच के हमको दिखा

सबको नचाऊ, नच नचके दिखाऊँ
आ मुझको गले से लगा
कुड़ी की तरह ना शर्मा
मुंडे से ज़रा आँख लड़ा

होय, तू मेरी गल मान जा हाँ
तू मेरी गल मान जा
हाय, तू मेरी गल मान जा हाँ
तू मेरी गल मान जा, होए

तू मेरी गल मान जा...
तू मेरी गल मान जा...
तू मेरी गल मान जा...
तू मेरी गल मान जा...
तू मेरी गल मान जा...
तू मेरी गल मान जा...



Credits
Writer(s): Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link