Yaar Daakiye Mere Kabootar

यार डाकिये, ओ
यार डाकिये मेरे कबूतर, तू है सबसे बेहतर
ख़त पहुँचा दे...
ख़त पहुँचा दे, राह देखती होगी मेरी मंगेतर

उड़ जा, कबूतर उड़ जा
उड़ जा, कबूतर उड़ जा

यार डाकिये, हो
यार डाकिये मेरे कबूतर, तू है सबसे बेहतर
ख़त पहुँचा दे...
ख़त पहुँचा दे, राह देखता होगा मेरा मंगेतर

उड़ जा, कबूतर उड़ जा
उड़ जा, कबूतर उड़ जा

प्यार का वो सैलाब है दिल में...
हो, प्यार का वो सैलाब है दिल में जो रोके नहीं रुकता
ख़त तो सब लिखते हैं
कोई ख़ून से ख़त नहीं लिखता

झिलमिल करते हैं काग़ज़ पर...
झिलमिल करते हैं काग़ज़ पर अश्क मेरी आँखों के
ऐसा लगता है, दिन थोड़े रह गए हैं साँसों के
ऐसा लगता है, दिन थोड़े रह गए हैं साँसों के

बिना प्यार के, हो
बिना प्यार के क्या करना है इस दुनिया में जी कर
ख़त पहुँचा दे...
ख़त पहुँचा दे, राह देखता होगा मेरा मंगेतर

उड़ जा, कबूतर उड़ जा
उड़ जा, कबूतर उड़ जा

(सा, दा, रे, सा)
(द-प, द-प, म-प-द-नि-रे-सा)
(स-नि, स-नि, द-प, द-प)
(म-ग, म-ग-रे-सा-रे, म-ग-रे-सा)

इन होंठों पे यही दुआ है...
इन होंठों पे यही दुआ है, यार, कहो रब-राखा
दिल अपना रख दिया है इसमें, लेजा मेरा लिफ़ाफ़ा

रब ही जाने कब देखूँगी...
रब ही जाने कब देखूँगी अपने यार का चेहरा
ना जाने वो कब आएगा बाँध के सर पे सेहरा
ना जाने वो कब आएगा बाँध के सर पे सेहरा

कब हाथों पे, हो
कब हाथों पे सजेगी मेहँदी नाम सजन का लेकर
ख़त पहुँचा दे...
ख़त पहुँचा दे, राह देखता होगा मेरा मंगेतर

उड़ जा, कबूतर उड़ जा
उड़ जा, कबूतर उड़ जा

यार डाकिये मेरे कबूतर, तू है सबसे बेहतर
ख़त पहुँचा दे, राह देखती होगी मेरी मंगेतर
यार डाकिये मेरे कबूतर, तू है सबसे बेहतर
ख़त पहुँचा दे, राह देखता होगा मेरा मंगेतर

उड़ जा, कबूतर उड़ जा
उड़ जा, कबूतर उड़ जा



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link