Joote De Do Paise Le Lo

दुल्हे की सालियों, ओ, हरे दुपट्टे वालियों
दुल्हे की सालियों, ओ, हरे दुपट्टे वालियों
जूते दे दो, पैसे ले लो
जूते दे दो, पैसे ले लो

दुल्हन के देवर, तुम दिखलाओ ना यूँ तेवर
दुल्हन के देवर, तुम दिखलाओ ना यूँ तेवर
पैसे दे दो, जूते ले लो
पैसे दे दो, जूते ले लो

(जूते दो, पैसे लो)
(जूते दो, पैसे लो)

अजी, note गिनो, जी (जूते लाओ)
ज़िद छोड़ो, जी (जूते लाओ)
Fraud हैं क्या हम? (तुम ही जानो)
अकड़ू हो तुम (जो भी मानो)
(जो भी मानो, जो भी मानो)

अजी, बात बढ़ेगी (बढ़ जाने दो)
माँग चढ़ेगी (चढ़ जाने दो)
अड़ो ना ऐसे (पहले जूते)
पहले पैसे (पहले जूते)
(पहले जूते)

जूते लिए हैं, नहीं चुराया कोई जेवर
दुल्हन के देवर, तुम दिखलाओ ना यूँ तेवर
पैसे दे दो, जूते ले लो
पैसे दे दो, जूते ले लो

(जूते दो, पैसे लो)
(जूते दो, पैसे लो)

कुछ ठंडा पी लो (mood नहीं है)
दही-बड़े लो (mood नहीं है)
कुल्फ़ी खा लो (बहुत खा चुके)
पान खा लो (बहुत खा चुके)
(बहुत खा चुके, बहुत खा चुके)

अजी, रसमलाई (आप के लिए)
इतनी मिठाई (आप के लिए)
पहले जूते (खाएँगे क्या?)
आप की मर्ज़ी (ना जी, तौबा)
(ना जी, तौबा)

किसी बेतुके शायर की बेसुरी क़वालियों
दुल्हे की सालियों, ओ, हरे दुपट्टे वालियों
जूते दे दो, पैसे ले लो
जूते दे दो, पैसे ले लो

(जूते दो, पैसे लो)
(जूते दो, पैसे लो)
(जूते दो, पैसे लो)
(जूते दो, पैसे लो)



Credits
Writer(s): Ravinder Rawal, Raam Laxman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link