Phool Ki Patti Sa Tan Iska - With Jhankar Beats

लड़की बड़ी लड़ाकी है
दारा सिंह की aunty है
छः छक्कों को दिया भगा
करेगी हम सब का भला
मैंने ऐसा तो नहीं किया

फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका
फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका

बरखा बनकर बरस गई
हाँ, लड़की हर दिल लूट गई

फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका
फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका

बरखा बनकर बरस गई
Hey, लड़की हर दिल लूट गई

तुझ पर नज़र पड़ी काम गया उस दिन
जान भी जाएगी लगता है इक दिन
तुझ पर नज़र पड़ी काम गया उस दिन
जान भी जाएगी लगता है इक दिन

तू आयी तो जीना एक तूफ़ान हो गया
तू आयी तो मरना भी आसान हो गया

अरे, फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका
फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका

Hey, बरखा बनकर बरस गई
हाँ, लड़की हर दिल लूट गई

फूल नहीं, काँटें का है इसका बदन
सुई से भी तीखी है इसकी चुबन
फूल नहीं, काँटें का है इसका बदन
सुई से भी तीखी है इसकी चुबन

धीरे-धीरे दिल मेरा वीरान हो गया
घर से बेघर होने का सामान हो गया

Hey, फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका
फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका

बरखा बनकर बरस गई
लड़की हर दिल लूट गई

फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका
फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका

फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका
फूल की पत्ती सा तन इसका
शीशे से उजला है मन इसका



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Suraj Sanim
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link