Aao Huzoor Tumko - From "Kismet"

हमसे रोशन हैं चाँद और तारे
हमको दामन समझिए ग़ैरत का
उठकर हम अगर जमाने से
नाम मिट जाएगा मोहब्बत का
दिल है नाज़ुक कली से फूलों से
ये ना टूटे ख़्याल रखिएगा
और अगर आपसे ये टूट गया
जान-ए-जाँ इतना ही समझिएगा (क्या?)
फिर कोई बाँवरे मोहब्बत की
अपनी ज़ुल्फें नहीं सँवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की
कोई राधा नहीं उतारेगी

आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ

हमराज़, हमख़्याल कहाँ! हमनज़र बनो
तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमफ़र बनो
हमराज़, हमख़्याल कहाँ! हमनज़र बनो
तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमफ़र बनो

आ-हा-हा, ओ, ओ

आ-हा-हा, ओ-हो-हो, आ-हा-हा

चाहत के उजले-उजले नज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ

लिख दो, लिख दो क़िताबें दिल पे कोई
ऐसे दास्ताँ, जिसकी मिसाल दे ना सकें सातों आसमाँ
लिख दो क़िताबें दिल पे कोई
ऐसे दास्ताँ, जिसकी मिसाल दे ना सकें सातों आसमाँ

आ-हा-हा, ओ, ओ

आ-हा-हा, ओ-हो-हो, आ-हा-हा

बाँहों में बाँहें डाले हज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ

आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ

आओ हुज़ूर आओ



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Noor Dewasi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link