Ram Teri Ganga Maili

सुनो तो गंगा ये क्या सुनाए
के मेरे तटपर वो लोग आए
जिन्होंने ऐसे नियम बनाए
के प्राण जाए पर वचन न जाए
गंगा हमारी
गंगा हमारी कहे बात ये रोते रोते

राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते

हम उस देश के वासी हैं
जिस देश मे गंगा बेहति हो
ऋषियों के संग रहने वाली
पतितों के संग रहती

ना तो होठों पे सच्चाई, नही दिल मे सफ़ाई
करके गंगा को खराब, देते गंगा की दुहाई
ना तो होठों पे सच्चाई, नही दिल मे सफ़ाई
करके गंगा को खराब, देते गंगा की दुहाई
करे क्या बिचारी
करे क्या बिचारी इसे अपने ही लोग डुबोते

राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते

वही है धरती, वही है गंगा
बदले है गंगा वाले
सबके हाथ लहू से रंगे हैं
मुख उजले मन काले

दिये वचन भुलाके, झूठी सौगंध खाके
अपनी आत्मा गिराके, चलें सर को उठाके
दिये वचन भुलाके, झूठी सौगंध खाके
अपनी आत्मा गिराके, चलें सर को उठाके
अब तो ये पापी
अब तो ये पापी गंगा जल से भी शुद्ध न होते

राम तेरी गंगा मैली हो गई
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते

गंगा हमारी कहे बात ये रोते-रोते
गंगा हमारी कहे बात ये रोते-रोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link