Yaad Nahin Bhool Gaya

पंछी, बादल, प्रेमी कि पागल
हम कौन हैं, साथिया?
ओ, याद नहीं, भूल गया
ओ, याद नहीं, भूल गया

पंछी, बादल, प्रेमी कि पागल
हम कौन हैं, साथिया?
ओ, याद नहीं, भूल गया
ओ, याद नहीं, भूल गया

हमको किसी चीज़ की कोई ज़रूरत नहीं
दुनिया में इस प्यार से कुछ ख़ूबसूरत नहीं
ले जाएँ जाने हमें ये तेज़ धारा कहाँ
हमको कोई ग़म नहीं, डूबा किनारा कहाँ

है बहता पानी ये ज़िंदगानी
इसका भरोसा है क्या?

पंछी, बादल, प्रेमी कि पागल
हम कौन हैं, साथिया?
ओ, याद नहीं, भूल गया
ओ, याद नहीं, भूल गया

खोए रहें, हो-हो, हो-हो, सोए रहें
हो-हो-हो, ढूँढे ज़माना हमें, हम यूँ ही खोए रहें
अरमानों की सेज पे दिन-रात सोए रहें
आओ ज़रा, और भी नज़दीक हो जाएँ हम
इक-दूसरे की जवाँ बाँहों में खो जाएँ हम

सपने ही सपने बीच में अपने
कोई नहीं दूसरा

पंछी, बादल, प्रेमी कि पागल
हम कौन हैं, साथिया?
ओ, याद नहीं, भूल गया
ओ, याद नहीं, भूल गया

पंछी, बादल, प्रेमी कि पागल
हम कौन हैं, साथिया?
ओ, याद नहीं, भूल गया
ओ, याद नहीं, भूल गया

ओ, याद नहीं, भूल गया
ओ, याद नहीं, भूल गया



Credits
Writer(s): Shiv Hari, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link