Hum To Deewane Huye

दिल क्यूँ धक-धक करता है?
क्यूँ ये तुझ पे मरता है?

दिल क्यूँ धक-धक करता है?
क्यूँ ये तुझ पे मरता है?
दिल तुझको ही चाहे बार-बार
अरे, ओय-ओय, ओय-ओय

हम तो दीवाने हुए, यार, तेरे दीवाने हुए, यार
कि अब क्या करें हम? कैसे जिएँ हम?
इतना बता दे, ओ, मेरे यार, हाय

हम तो दीवाने हुए, यार, हाँ-हाँ, तेरे दीवाने हुए, यार
कि अब क्या करें हम? कैसे जिएँ हम?
इतना बता दे, ओ, मेरे यार, हाय
हम तो दीवाने हुए, यार, तेरे दीवाने हुए, यार

रख लूँ नज़र में चेहरा तेरा
दिन-रात इस पे मरता रहूँ
जब तक ये साँसें चलती रहें
तुझसे मोहब्बत करता रहूँ

इतना जो चाहोगे, मेरी क़सम
सब कुछ लुटा दूँगी तुझ पे, सनम
तुमने किया है बेक़रार
बेक़रार, बेक़रार, बेक़रार
अरे, ओय-ओय, ओय-ओय

हम तो दीवाने हुए, यार, हाँ-हाँ, तेरे दीवाने हुए, यार
कि अब क्या करें हम? कैसे जिएँ हम?
इतना बता दे, ओ, मेरे यार, हाय
हम तो दीवाने हुए, यार, तेरे दीवाने हुए, यार

भर के मुझे अपनी आग़ोश में
सो जा मेरे गेसुओं के तले
तेरे सिवा कुछ नज़र आए ना
ऐसे लगा ले मुझको गले

तेरी वफ़ाओं पे भरोसा करूँ
तुझसे कभी ना धोखा करूँ
तूने किया है ऐतबार
ऐतबार, ऐतबार, ऐतबार
अरे, ओय-ओय, ओय-ओय

हम तो दीवाने हुए, यार, तेरे दीवाने हुए, यार
कि अब क्या करें हम? कैसे जिएँ हम?
इतना बता दे, ओ, मेरे यार, हाय
हम तो दीवाने हुए, यार, हाँ-हाँ, तेरे दीवाने हुए, यार



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link