Koi Mar Jaye - Deewaar / Soundtrack Version

हाँ, कोई मर जाए...

कोई मर जाए किसी पे, ये कहाँ लिखा है?
कोई मर जाए किसी पे, ये कहाँ लिखा है?
छोड़िए, छोड़िए, हमने भी जहाँ देखा है
(कोई मर जाए किसी पे, ये कहाँ लिखा है?)

ऐ, छोड़िए (छोड़िए), हाँ, छोड़िए हमने भी (जहाँ देखा है, देखा है)
छोड़िए, छोड़िए, हमने भी जहाँ देखा है
(कोई मर जाए...) कोई मर जाए...
(कोई मर जाए किसी पे, ये कहाँ लिखा है?)

अर्ज़ है, कि आप मरते हैं हमपर, बड़ी बात है
ये मोहब्बत, मगर, रात की रात है
आप मरते हैं हमपर, बड़ी बात है
ये मोहब्बत, मगर, रात की रात है

रात ढल जाएगी, बात टल जाएगी, हाँ
(रात ढल जाएगी, बात टल जाएगी)
ये तबियत, अजी, कल सँभल जाएगी
(ये तबियत, अजी, कल सँभल जाएगी)

इश्क़ करते हैं सभी, जान छिड़कते हैं सभी
ये, मगर, चंद ही घड़ियों का समाँ देखा है

आ, छोड़िए (छोड़िए), हाँ, छोड़िए हमने भी (जहाँ देखा है, देखा है)
छोड़िए, छोड़िए, हमने भी जहाँ देखा है
(कोई मर जाए...) कोई मर जाए...
(कोई मर जाए किसी पे, ये कहाँ लिखा है?)

नित नयी शक्ल का तुमको अरमान है
आज इसपे है, कल उसपे ईमान है
जब नयी शक्ल देखी मचल ही जाओगे, हाँ
(जब नयी शक्ल देखी मचल ही जाओगे)
मौसमों की तरह बदल ही जाओगे, हाँ-हाँ
(मौसमों की तरह बदल ही जाओगे)

हमपे पहले भी कई चाहने वाले देखे
हमने पहले भी ये सब खेल, मियाँ, देखा है

आ, छोड़िए (छोड़िए), हाँ, छोड़िए हमने भी (जहाँ देखा है, देखा है)
छोड़िए, छोड़िए, हमने भी जहाँ देखा है
(कोई मर जाए...) कोई मर जाए...
(कोई मर जाए...) कोई मर जाए...
(कोई मर जाए किसी पे, ये कहाँ लिखा है?)



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Sahir Ludhianvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link