Gori Tera Gaon Bada Pyara - From "Chitchor"

गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा, आ के यहाँ रे
उस पर रूप तेरा सादा, चंद्रमा ज्यों आधा, आधा जवान रे
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा, आ के यहाँ रे
आ के यहाँ रे

जी करता है मोर के पाँव में पायलियाँ पहना दूँ
कुहू कुहू गाती कोयलियाँ को फूलों का गहना दूँ
यही घर अपना बनाने को पंछी करे देखो तिनकें जमा रे. तिनकें जमा रे
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा, आ के यहाँ रे
आ के यहाँ रे

रंग बिरंगे फूल खिले हैं, लोग भी फूलों जैसे
आ जाये एकबार यहाँ जो, जायेगा फिर कैसे?
झर झर झरते हुये झरने, मन को लगे हरने, ऐसा कहाँ रे? ऐसा कहाँ रे?
उस पर रूप तेरा सादा, चंद्रमा ज्यों आधा, आधा जवान रे
आधा जवान रे

परदेसी अंजान को ऐसे कोई नही अपनाता
तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम जनम का नाता
अपनी धून में मगन डोले, लोग यहाँ बोले, दिल की ज़ुबान रे
दिल की ज़ुबान रे
गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा, आ के यहाँ रे
उस पर रूप तेरा सादा, चंद्रमा ज्यों आधा, आधा जवान रे



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link