Bura Na Mano Yaar Dosti Yaari Men

बुरा ना मानो यार दोस्ती-यारी में
बुरा ना मानो यार दोस्ती-यारी में

मस्ती में कुछ कहता है, कहता है
चाहे गाली देता है, देता है
गाली में है प्यार दोस्ती-यारी में

अरे, गाली में है प्यार दोस्ती-यारी में
बुरा ना मानो यार दोस्ती-यारी में
(बुरा ना मानो यार दोस्ती-यारी में)

हर बात को जाँचों-परखों
हर बात को नापो-तोलो
(हर बात को नापो-तोलो)
(भई, हर बात को नापो-तोलो)

जिस बात को तुम ना समझो
वो बात कभी ना बोलो
(वो बात कभी ना बोलो)
(भई, वो बात कभी ना बोलो)

उस बात की कीमत जानो
जो बात ज़ुबाँ पर आए
जो बात बनाने आए हो
वो बात बिगड़ ना जाए

हो जाए ना तकरार दोस्ती-यारी में
(हो जाए ना तकरार दोस्ती-यारी में)
हो जाए ना तकरार दोस्ती-यारी में
हर गाली में है प्यार दोस्ती-यारी में
बुरा ना मानो यार दोस्ती-यारी में

देते रहे हम को धोखा
तुम प्यार का हाथ बढ़ा के
(प्यार का हाथ बढ़ा के)
(भाई, प्यार का हाथ बढ़ा के)

तुम दोनों बड़े चोर निकले
हमारे दिल का चैन चुरा के
(दिल का चैन चुरा के)
(भाई, दिल का चैन चुरा के)

तुम क्या जानो, है क्या-क्या
दिल में अरमान हमारे
हम बदले सभी चुकाएँ
जितने एहसान तुम्हारे

ये करते हैं इक़रार दोस्ती-यारी में
(ये करते हैं इक़रार दोस्ती-यारी में)
ये करते हैं इक़रार दोस्ती-यारी में

हर गाली में है प्यार दोस्ती-यारी में
(बुरा ना मानो यार दोस्ती-यारी में)
लो हम भी हैं तैयार दोस्ती-यारी में

Advance दस हज़ार दोस्ती-यारी में
लो बदला है संसार दोस्ती-यारी में
बेड़ा हुआ है पार दोस्ती-यारी में
बेड़ा हुआ है पार दोस्ती-यारी में



Credits
Writer(s): Ravi, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link