He Baba Re Baba

हे, बाबा रे बाबा...
हे, बाबा रे बाबा, ये क्या हो गया?
आँखें हैं जागी, तन सो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया

हे, बाबा रे बाबा...
बाबा रे बाबा, ये क्या हो गया?
आँखें हैं जागी तन सो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
हे, बाबा रे बाबा...

ये दुनिया बहकी हैं या हम हैं बहके
खुशबू सुनाई दे, आवाज़ महके
पेड़ों पे मछली बसेरा करे
पानी में चिडियों की धुन

सड़कें लचकती हैं, कारें पिघलती हैं
ऐसे में पैदल ही घूम

हे, बाबा रे बाबा...
हे, बाबा रे बाबा, ये क्या हो गया?
आँखें हैं जागी, तन सो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
हे, बाबा रे बाबा...

Building से लिपटी हैं साड़ियाँ
घोड़ों के आगे हैं गाड़ियाँ
Building से लिपटी हैं साड़ियाँ
घोड़ों के आगे हैं गाड़ियाँ
रास्ते खुद चल पड़े, देखा किए हम-तुम खड़े

बाबा रे बाबा (बाबा रे बाबा)
बाबा रे बाबा, ये क्या हो गया?
आँखें हैं जागी, तन सो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
ओ, बाबा रे बाबा...
INSTRUMENTAL
काग़ज़ के घर और पत्थर के कपड़े
सोने के हाथी हैं चिटी ने पकड़े
शीशे के गलियों में उगने लगे
खंबों पे रूही के फूल (म्याऊ)

इक बिल्ली रोती है, तब रात होती है
तू ऐसी बातें ना भूल

ओ, बाबा रे बाबा...
बाबा रे बाबा, ये क्या हो गया?
आँखें हैं जागी, तन सो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया
जब आ गया नशा तो होश खो गया

बाबा रे बाबा...
बाबा रे बाबा...
बाबा रे बाबा...
बाबा रे बाबा...



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link