Husn Ki Malika Main

हुस्न की मलिका मैं, चाँद का टुकड़ा मैं
लोग ये कहते हैं, बिजली मैं, शोला मैं
हुस्न की मलिका मैं, चाँद का टुकड़ा मैं
लोग ये कहते हैं, बिजली मैं, शोला मैं

बिजली मैं, शोला मैं, बिजली मैं, शोला मैं
होगी तू बिजली और शोला, मगर मुझे क्या

दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया

20 rupees, my 20 rupees
दे-दे मेरा, दे-दे...
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया

इतना ना बहको ख़ुद को सँभालो
अरे, इतना ना बहको ख़ुद को सँभालो
दे भी दो पैसा, कल पे ना टालों
हमें कुछ याद नहीं, रहम करो मुझ पे हसीं

ना करूँ रहम अगर, पैसा तो दे-दे मगर
पैसा तो दे-दे मगर
रुपया मेरे रूप के आगे भला है क्या?
देख मुझे और सारी बातें भूल जा

दे-दे मेरा, दे-दे...
दे दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
20 rupees, my 20 rupees
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया

आज ये दुनिया कितनी हसीं है
आज ये दुनिया कितनी हसीं है
धन जो नहीं है, कुछ भी नहीं है

यूँ ना पैसे पे मरो
मेरा payment करो, मेरा payment करो
मेरा payment करो, अभी urgent करो

छोड़ो इस बात को तुम, मेरा तो होश हैं ग़ुम
देख बहुत हो गया अब मुझ को ना सता
चाहता है क्या तू मुझ को नहीं पता

दे-दे मेरा, दे-दे...
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
20 rupees, my 20 rupees
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया

होगी तू बिजली और शोला, मगर मुझे क्या
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
दे-दे मेरा, दे-दे तू २० रुपैया
20 rupees, my 20 rupees
दे-दे मेरा, दे-दे...

२० रुपैया, मेरा २० रुपैया (कितने?)
20 rupees, my 20 rupees (चल हट)
२० रुपैया, मेरा २० रुपैया (अरे, जा)
20 rupees, my 20 rupees



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link