Do Nishaniyan

एक डोर से बंधी कैसे दो कहानियाँ?
एक तार से जुड़ गई कैसे ये दो ज़िंदगानियाँ?
इस phone के साज़ पर
मेरी आवाज़ भर मुझ पे हँसती हैं ख़ामोशियाँ

मेरे चेहरे की दो निशानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ

किसकी नवाज़िश हुई रूखी सी ज़िंदगी पर?
हल्की सी बारिश हुई सूखी सी ज़िंदगी पर
है ख़ौफ़ कि ना चुरा ले कोई कल
मेरे आसमाँ से ये चोरी के बादल

चुराई सी मेहरबानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ

माना कि नाज़िल नहीं होना था ये फ़रिश्ता
माना कि हासिल ना होना था हमको ये रिश्ता
लगे ख़ूबसूरत मुझे अब ख़ुदा तू
फ़रिश्ते से मेरे ना करना जुदा तू

मिटा दे ये बदगुमानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ

एक डोर से बंधी कैसे दो कहानियाँ?
एक तार से जुड़ गई कैसे ये दो ज़िंदगानियाँ?
इस phone के साज़ पर
मेरी आवाज़ भर मुझ पे हँसती हैं ख़ामोशियाँ

मेरे चेहरे की दो निशानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ
मेरे चेहरे की दो निशानियाँ

Mmm-hmm, hmm-hmm
दो निशानियाँ



Credits
Writer(s): Abbas Tyrewala, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link