Aye Udi Udi Udi (From "Saathiya")

एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
ए, एई, अंग रंग खेली, ए, एई, सारी रात होली
एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, ए, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
एई, अंग रंग खेली, अ, एई, सारी रात होली

हल्की, ऐ, हल्की कल रात जो शबनम गिरी
अरे, अखियाँ-वखियाँ भर गई, कल तो हाथ पे डब-डब गिरी
पहली-पहली बारिश की छींटें
पहली बारिश भीगे, हो-हो

नागीला, नागीला, नागीला, हो
ना जाने, ना जाने, नागीला
ओ-हो, नागीला, नागीला, नागीला, हो
ना जाने, ना जाने, नागीला

हो, उलझी हुई थी, खुल भी गई थी लट
वो रात-भर बरसी
कभी मनाए, ख़ूब सताए
थी सब यार की मर्ज़ी

एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, ए, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
एई, अंग रंग खेली, ए, एई, सारी रात होली
एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, ए, एई, ख़्वाबों की पुड़ी

छेड़ दूँ मैं कभी, प्यार से तो तंग होती है
छोड़ दूँ रूठ के, तू भी तो तंंग होती है
छेड़ दूँ मैं कभी, प्यार से तो तंग होती है
ख़ामख़ाँ चूम लूँ, तो भी तू तंंग होती है

ज़िंदगी आँखों की आयत है
ज़िंदगी, आँखों में रखी है तेरी अमानत है
ज़िंदगी, ऐ ज़िंदगी, ऐ ज़िंदगी

नागीला, नागीला, नागीला, हो
ना जाने, ना जाने, नागीला
ओ-हो, नागीला, नागीला, नागीला, हो
ना जाने, ना जाने, नागीला

हो, उलझी हुई थी, खुल भी गई थी लट
वो रात-भर बरसी
कभी मनाए, ख़ूब सताए
थी सब यार की मर्ज़ी

एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
एई, अंग रंग खेली, एई, सारी रात होली
एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
एई, अंग रंग खेली, एई, सारी रात होली

लड़-लड़ के जीने को ये लम्हें थोड़े हैं
मर-मर के सीने में ये शीशे जोड़े हैं
तुम कह दो, सब ला दें, बस इतना सोचो तो
अंबर पे पहले ही सितारे थोड़े हैं

ज़िंदगी आँखों की आयत है
ज़िंदगी, पलकों में झपकी है, मीठी शिकायत है
ज़िंदगी, ऐ ज़िंदगी, ऐ ज़िंदगी

Hey, नागीला, नागीला, नागीला, हो
ना जाने, ना जाने, नागीला
ओ-हो, नागीला, नागीला, नागीला, हो
ना जाने, ना जाने, नागीला

उलझी हुई थी, खुल भी गई थी लट
वो रात-भर बरसी
कभी मनाए, ख़ूब सताए
थी सब यार की मर्ज़ी

एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
एई, अंग रंग खेली, ए, एई, सारी रात होली
एई, उड़ी-उड़ी-उड़ी, एई, ख़्वाबों की पुड़ी
एई, अंग रंग खेली, एई, सारी रात होली

एई



Credits
Writer(s): A R Rahman, Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link