Chhan Chhan Payal Chhanke

छन-छन, छन-छन पायल छनके
खन-खन, खन-खन कंगना खनके
छन-छन, छन-छन पायल छनके
खन-खन, खन-खन कंगना खनके

ऐसे में चोरी-चोरी, चली हो कहाँ गोरी आज बन-ठन के?
छन-छन, छन-छन पायल छनके
खन-खन, खन-खन कंगना खनके

बदरा के संग चली, ले के उमंग चली
मैं तो पिया की गली रे
(बदरा के संग चली, ले के उमंग चली)
(मैं तो पिया की गली रे)

नैनों में प्यार लिए, १६ सिंगार किए
बन के अनारकली रे
(नैनों में प्यार लिए, १६ सिंगार किए)
(बन के अनारकली रे)

देखो हैं टेढ़ी राहें, पाँव ना फिसल जाएँ
(देखो हैं टेढ़ी राहें, पाँव ना फिसल जाएँ)
चलो थम-थम के

छन-छन, छन-छन पायल छनके
खन-खन, खन-खन कंगना खनके

तू ही मेरी दुनिया है, तू ही मेरी ज़िंदगी, ओ
तू ही तो बहार है
जब तू उदास है, खोया-खोया मेरे लिए, ओ
सारा संसार है

रुत है रंगीली, सुहानी, फूलों पे आई जवानी
चुप-चुप ना रहो पिया, मुझ से तो कहो पिया भेद ज़रा मन के

छन-छन, छन-छन पायल छनके
खन-खन, खन-खन कंगना खनके

ऐसे में चोरी-चोरी, चली हो कहाँ गोरी आज बन-ठन के?
छन-छन, छन-छन पायल छनके
खन-खन, खन-खन कंगना खनके



Credits
Writer(s): Prem Dhawan, Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link