Duur Se Aaya

दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

चरण तुम्हारे सबसे पावन
बिनती है, अब चरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

जो भी था कहना, सब कह दिया है
जो भी था कहना, सब कह दिया है
बाक़ी रहा और क्या?
तू ही तो एक मेरा

दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

चरण तुम्हारे सबसे पावन
बिनती है, अब चरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

ये सारी दुनिया दुख का सागर
ये सारी दुनिया दुख का सागर
धारा है तू प्यार का
मालिक है संसार का

दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

चरण तुम्हारे सबसे पावन
बिनती है, अब चरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

आँखों का आँसू पानी नहीं है
आँखों का आँसू पानी नहीं है
ये बूँद है भाव की
औषध है हर घाव की

दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

चरण तुम्हारे सबसे पावन
बिनती है, अब चरण में रख लो
दूर से आया दास तुम्हारा
दास को अपनी शरण में रख लो

दास को अपनी शरण में रख लो
दास को अपनी शरण में रख लो



Credits
Writer(s): Charles Vaz, Johri Raajesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link