Bekhudi

बेख़ुदी, बेख़ुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई, तू ही तू मुझमें समाई
बन गई मेरी ख़ुदाई, बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई, बेलियाँ

बेख़ुदी, बेख़ुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई, तू ही तू मुझमें समाई
बन गई मेरी ख़ुदाई, बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई, बेलियाँ

जहाँ-जहाँ तेरा चेहरा, वहाँ-वहाँ मेरी आँखें
सोचती हूँ अक्सर मैं तो लम्हा-लम्हा तेरी बातें

बेख़ुदी, बेख़ुदी
मेरे दिल पे ऐसा छाया, तू ही तू मुझमें समाया
बन गया तू मेरा साया, बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई, बेलियाँ

बेख़ुदी, बेख़ुदी

क़तरा सा मुख़्तसर है इसे सीने से यूँ लगाना
बाग़ी नहीं, ये आशिक़ तेरा है, दिल को ना आज़माना
बेनज़ीर तुझ सा कोई ना जहाँ में
तोहमतों से रहना तू अब जुदा (अब जुदा)

बेख़ुदी, बेख़ुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई, तू ही तू मुझमें समाई
बन गई मेरी ख़ुदाई, बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई, बेलियाँ

बेख़ुदी, बेख़ुदी

धुँधले हुए हैं मंज़र मेरे, तू राहें इन्हें दिखाना
जज़ीरों से वास्ता है मेरा, तू रहमत का है फ़साना
काग़ज़ों पे जैसे बिखरी है सियाही
कहानी अपनी यूँ कर बयाँ (कर बयाँ)

बेख़ुदी, बेख़ुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई, तू ही तू मुझमें समाई
बन गई मेरी ख़ुदाई, बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई, बेलियाँ

बेख़ुदी, बेख़ुदी



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link