Parde Mein Rahne Do

पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो फिर खुल जाएगा
अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा
(अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा)

पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो फिर खुल जाएगा
अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा
(अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा)

मेरे पर्दे में लाख जलवे हैं
कैसे मुझसे नज़र मिलाओगे?
जब ज़रा भी नक़ाब उठाऊँगी
जब ज़रा भी नक़ाब उठाऊँगी

याद यखना के...
याद यखना के जल ही जाओगे

हाँ, तो पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो फिर खुल जाएगा
उई-उई, अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा
(अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा)

हुस्न जब बेनक़ाब होता है
वो समा लाजवाब होता है
ख़ुद को ख़ुद की ख़बर नहीं रहती
ख़ुद को ख़ुद की ख़बर नहीं रहती

होश वाला भी...
होश वाला भी होश खोता है

हाँ, तो पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो फिर खुल जाएगा
उई, अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा
(अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा)

हाए, जिसने मुझे बनाया है
वो भी मुझको समझ ना पाया है
मुझको सजदे किए हैं इंसानें
मुझको सजदे किए हैं इंसानें

इन फ़रिश्तों ने...
इन फ़रिश्तों ने सर झुकाया है

हाँ, तो पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो फिर खुल जाएगा
उई, अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा
(अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा)

उई, उई, उई, अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा
(अल्लाह, मेरी तौबा, अल्लाह, मेरी तौबा)



Credits
Writer(s): Biddu, Hasrat Jaipuri, Shankar Jaikishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link