Bhanware Ne Khilaya Phool

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर
भँवरे तू कहना ना भूल-भूल, "तुझे लग जाए मेरी उमर"
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर
भँवरे तू कहना ना भूल-भूल, "तेरा हो गया इधर-उधर"
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर

वो दिन अब ना रहे
क्या-क्या विपदा पड़ी फूल पर, कैसे फूल कहे?
वो दिन अब ना रहे

होना थी या हो अनहोनी, जाने इसे विधाता
छूटे सब शृङ्गार गिरा गलहार, टूटा हर नाता
शेष फूल मिल गया धूल में, क्या-क्या दुःख ना सहे!
वो दिन अब ना रहे

भँवरे तू कहना ना भूल, "फूल डाली से गया उतर"
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर

सुख-दुःख आए-जाए, जाए
सुख-दुःख आए-जाए
सुख की भूख, ना दुःख की चिंता
प्रीत जिसे अपनाए
सुख-दुःख आए-जाए

मीरा ने पीया विष का प्याला
विष को भी अमृत कर डाला
प्रेम का ढाई अक्षर पढ़कर
मस्त कबीरा गाए
सुख-दुःख आए-जाए

भँवरे तू कहना ना भूल, "फूल गुज़रे दिन गए गुज़र"
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर

ना, ना, रे, ना

फैली-फूली-फुलवारी में भँवरा गुन, गुन, गुन, गुन, गुन, गुन, गुन, गुन, गाए
काहे सोवत निंदिया जगाए?
काहे सोवत निंदिया जगाए?

लाखों में किसी एक फूल ने
लाखों फूल खिलाए
मंद-मंद मुस्काए
हाए, काहे सोवत निंदिया जगाए?

भँवरे तू कहना ना भूल, "फूल तेरा मधुर नहीं मधुकर"
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर
भँवरे तू कहना ना भूल, "फूल मेरा सुंदर, सरल, सुघर"

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर (फूल मेरा सुंदर, सरल, सुघर)
फूल को ले गया राजकुँवर (फूल मेरा सुंदर, सरल, सुघर)
फूल को ले गया राजकुँवर (फूल मेरा सुंदर, सरल, सुघर)



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Pt Narendra Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link