Goron Ki Na Kalon Ki - Version 1

गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की
हाँ, गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की
हँस के जिए, हँस के मरे, हम जैसे दिलवालों की
हो-हो, गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की

गली-गली में गीत हमारे गूँजे सुब्ह-ओ-शाम
हम गीतों के सौदागर हैं, यही हमारा काम
अरे, गली-गली में गीत हमारे गूँजे सुब्ह-ओ-शाम
हम गीतों के सौदागर हैं, यही हमारा काम

ना सोना, ना चाँदी, गीतों से हमको प्यार
ना सोना, ना चाँदी, गीतों से हमको प्यार
गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की
गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की

हाँ, जीना है दिन चार यहाँ, खुश हो के जी ले यार
करना है कुछ अगर तुझे जी-भर के कर ले प्यार
अरे, जीना है दिन चार यहाँ, खुश हो के जी ले यार
करना है कुछ अगर तुझे जी-भर के कर ले प्यार

क्या तेरा, क्या मेरा, भुला दे मेरे यार
क्या तेरा, क्या मेरा, भुला दे मेरे यार
गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की
हँस के जिए, हँस के मरे, हम जैसे दिलवालों की

हो-हो, गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की
गोरों की ना कालों की, दुनिया है दिलवालों की



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link