Gayi Kaam Se Gayi Ye Ladki (with Dialogues)

बस लक्ष्मी, बस, बस, बस
कुछ ही दिनों तेरा ये पैर
बिल्कुल first class हो जाएगा, हाँ

अरे
ये खतरे का signal कहाँ से चला आ रहा है?
हाए रे, मैं सदके जावाँ, चश्म-ए-बद्दुर
लाल छड़ी मैदान में खड़ी
अच्छी लग रही हूँ ना?

हाँ, बिल्कुल गगन जैसी
फ़िर बोल कब बजेगी शहनाई?
अरे, नेक काम में देर कैसी
बोलो तो अभी बजवा देता हूँ

अरे, जम्बू, दुल्हन पसंद आई?
क्या बात है! अरे, बहुत पसंद है
हाँ, तो खड़े-खड़े देख क्या रहा है, जाके ले आ सेहरा
हाँ, अभी लाया, अच्छा
और सुन, कपड़े भी पहन कर आना
शादी में क्या दूल्हा नंगा आता है?

क्या?
जम्बो मेरा दूल्हा?
और क्या, शुकर कर वो तो राज़ी हो गया
चिंदी के चोके, मेरा मज़ाक उड़ाता है
मैं तेरे साथ कभी नहीं बात करूँगी
अरे, ओ

देख बन्नो
कोई जाता है नाम से
कोई जाता है दाम से
कोई जाता है जान से
मगर ये लड़की गई काम से

गई काम से, गई ये लड़की
गई काम से, गई ये लड़की, हो गई है दीवानी
छोटी उमर में
अरे, बाली उमर में प्यार की बातें करती है मनमानी

कौन इसे समझाए?
कौन इसे समझाए? अब ये ठीक नहीं नादानी
ए-ए-ए, गई काम से...
गई काम से, गई ये लड़की, हो गई है दीवानी

उमर १८ की हो, फिर शादी का करो इरादा
उमर १८ की हो, फिर शादी का करो इरादा
इससे पहले कभी किसी से करो ना प्यार का वादा
वादा कभी ना करना, खोज ले madam वरना
प्यार का ये जुर्माना पड़ेगा तुझको भरना

अरे, धर लेगी सरकार...
धर लेगी सरकार, अगर ये बात ना तूने मानी

अरे-अरे-अरे, ए गई काम से...
गई काम से, गई ये लड़की, हो गई है दीवानी
छोटी उमर में प्यार की बातें करती है मनमानी

जल्दी करेगी शादी तो फिर जल्दी होंगे बच्चे
जल्दी करेगी शादी तो फिर जल्दी होंगे बच्चे
आज की दुनिया में तो दो बच्चे है बस अच्छे
बुरी है जल्दी शादी, रोक बढ़ती आबादी
३० की होके वरना तू बन जाएगी दादी

(अरे, बेटा बन्नो जल्दी-जल्दी शादी मत करना, हाँ)
सबर से ले तू काम...
सबर से ले तू काम, अभी तो निखरी नहीं जवानी

अरे-अरे-अरे-अरे, गई काम से...
गई काम से, गई ये लड़की, हो गई है दीवानी
छोटी उमर में प्यार की बातें करती है मनमानी



Credits
Writer(s): Gulshan Bawra, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link