Mera Rang De Basanti Chola

ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे...
ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
ओए, रंग दे बसंती चोला
माए, रंग दे बसंती चोला

ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे...
ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
ओए, रंग दे बसंती चोला
माए, रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की ख़ातिर
बस इतना अरमान है
दम निकले इस देश की ख़ातिर
बस इतना अरमान है
एक बार इस राह में मरना
१०० जन्मों के समान है

देख के वीरों की क़ुर्बानी
देख के वीरों की क़ुर्बानी
अपना दिल भी बोला
"मेरा रंग दे बसंती चोला"

ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे...
ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
ओए, रंग दे बसंती चोला
माए, रंग दे बसंती चोला

जिस चोले को पहन शिवाजी
खेले अपनी जान पे
जिस चोले को पहन शिवाजी
खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झाँसी की रानी
मिट गई अपनी आन पे

आज उसी को पहन के निकला
...पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला
हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला

ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे...
ओ, मेरा रंग दे बसंती चोला
ओए, रंग दे बसंती चोला
माए, रंग दे बसंती चोला



Credits
Writer(s): Prem Dhawan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link